एलन मस्क ने शुक्रवार को नयी ट्विटर प्रमुख के नाम की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि NBCUniversal की कार्यकारी लिंडा याकारिनो ट्विटर की नयी सीईओ हैं। इससे एक दिन पहले बिना किसी व्यक्ति का नाम लिए उन्होंने कहा था कि उन्होंने ट्विटर के लिए एक नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ ढूंढ लिया है और वह अगले कुछ हफ्तों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी की भूमिका निभाएंगी।
लिंडा याकारिनो ट्विटर की नयी सीईओ, एलन मस्क ने की घोषणा
- अर्थतंत्र
- |
- |
- 12 May, 2023
पिछले साल ही ट्विटर को खरीदने वाले एलन मस्क आख़िर कंपनी के प्रमुख के पद से क्यों हट रहे हैं? जानिए उन्होंने क्या घोषणा की है।

मस्क ने नयी सीईओ की घोषणा वाला ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है, 'मैं ट्विटर की नयी सीईओ के रूप में लिंडा याकारिनो का स्वागत कर उत्साहित हूं!
लिंडा याकारिनो मुख्य रूप से व्यवसाय संचालन पर ध्यान केंद्रित करेंगी, जबकि मैं उत्पाद डिजाइन और नई तकनीक पर ध्यान केंद्रित करूंगा। इस प्लेटफॉर्म को एक्स, सब कुछ ऐप में बदलने के लिए लिंडा के साथ काम करने की उम्मीद है।'