वीडियोकॉन मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने आईसीआईसीआई की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के ख़िलाफ़ कार्रवाई की है। इसने इससे जुड़े मनी लाउंड्रिंग की जाँच को लेकर चंदा कोचर की क़रीब 78 करोड़ रुपये की संपत्ति को अस्थायी रूप से अटैच कर लिया है। इसमें उनका मुंबई वाला घर और उस कंपनी की संपत्ति भी शामिल है जिसके मालिक चंदा कोचर के पति दीपक कोचर हैं।