जेएनयू में हिंसा करने वाले नक़ाबपोश कौन थे, इसे लेकर अभी तक दिल्ली पुलिस कुछ साफ़ नहीं कर पाई है। 5 जनवरी को रात को जेएनयू में नक़ाबपोश घुसे थे और उन्होंने तीन घंटे तक क़हर मचाया था। नक़ाबपोशों ने जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष सहित कई अन्य छात्रों और शिक्षकों पर जानलेवा हमला किया था।
जेएनयू: स्टिंग में एक शख़्स ने कहा - मैं एबीवीपी से हूं, मैंने किया हमले का नेतृत्व
- दिल्ली
- |
- |
- 10 Jan, 2020
इंडिया टुडे के स्टिंग ऑपरेशन में जेएनयू में बीए फ़्रेंच के फ़र्स्ट इयर के छात्र अक्षत अवस्थी कहते हैं कि सबसे पहले पहले पेरियार हॉस्टल पर हमला किया गया।

अंग्रेजी न्यूज़ चैनल इंडिया टुडे ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया है। स्टिंग ऑपरेशन में जेएनयू में बीए फ़्रेंच के फ़र्स्ट इयर के छात्र अक्षत अवस्थी इंडिया टुडे के अंडर कवर रिपोर्टर से कहते हैं कि सबसे पहले पहले पेरियार हॉस्टल पर हमला किया गया। अक्षत अवस्थी का दावा है कि वह एबीवीपी से जुड़े हैं। वह कहते हैं कि उन्होंने इस हमले का और भीड़ का नेतृत्व किया। जेएनयू के ऑनलाइन रिकॉर्ड के मुताबिक़, अक्षत अवस्थी जेएनयू के कावेरी हॉस्टल में रहते हैं।