क्या अनिल अंबानी को फिर से एक झटका लगने वाला है? विदेशों में अघोषित संपत्ति रखने, स्विस बैंकों में बिना कर दिए पैसे जमा रखने जैसे मामलों में उनपर कार्रवाई हो सकती है। ऐसा इसलिए कि रिलायंस एडीए समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम यानी फेमा के कथित उल्लंघन से जुड़ी जाँच के सिलसिले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के सामने पेश हुए। अंबानी से सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। तो सवाल है कि ईडी की यह पूछताछ किस मामले में की गई है?