सरकार के तमाम दावों के उलट देश की आर्थिक स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। ताज़ा रिपोर्ट इसकी पुष्टि करती है। देश के 8 कोर सेक्टर यानी उद्योग जगत के सबसे अहम क्षेत्रों में सितंबर महीने का उत्पादन अगस्त के उत्पादन से 5.2 प्रतिशत कम हुआ है। अगस्त में इन कोर सेक्टर का उत्पादन 0.5 प्रतिशत कम हो गया था। ये 8 क्षेत्र हैं, कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, स्टील, सीमेंट, बिजली, उर्वरक और रिफाइनरी उत्पाद यानी कच्चे तेल साफ़ करने के संयंत्र से निकले उत्पाद।
आर्थिक संकट और गहराया, कोर सेक्टर में 14 साल की सबसे बड़ी गिरावट
- अर्थतंत्र
- |
- 1 Nov, 2019
देश के 8 कोर सेक्टर यानी उद्योग जगत के सबसे अहम क्षेत्रों में सिंतबर महीने का उत्पादन अगस्त के उत्पादन से 5.2 प्रतिशत कम हुआ है।
