आर्थिक बदहाली को बयां करती सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर और फटेहाल कोर सेक्टर को दर्शाती शून्य से नीचे की वृद्धि दर पर सरकार का रवैया समझ से परे है। सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के. वी. सुब्रमण्यण ने कहा है कि अर्थव्यवस्था की बुनियाद अभी भी मजबूत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जीडीपी वृद्धि दर अगली तिमाही में बढेगी।