loader

यूक्रेन संकट बढ़ने के साथ ही सेंसेक्स 1000 अंक तक फिसला

यूक्रेन संकट के बीच बीएसई सेंसेक्स और एनएसई में मंगलवार को भारी गिरावट देखी गई। शुरुआती कारोबार में वैश्विक बाजार में कमजोरी के संकेत के बीच लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ शेयर बाज़ार खुले। समझा जाता है कि दुनिया भर के बाजार पर यूक्रेन पर रूस के संभावित हमले का असर पड़ा। हमले की आशंका ने निवेशकों को निराश किया। 

एक समय तो एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 1,015 अंक यानी क़रीब 1.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,668  पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 285.40 अंक यानी 1.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,921 पर कारोबार कर रहा था।

ताज़ा ख़बरें
सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक सेंसेक्स में कुछ सुधार हुआ और इसने क़रीब 630 अंकों की गिरावट के साथ 57,057 पर कारोबार किया। इसी तरह निफ्टी साढ़े ग्यारह बजे तक क़रीब 191 अंकों की गिरावट के साथ 17019 पर कारोबार कर रहा था। 

शुरुआती कारोबार में बीएसई के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। डॉ. रेड्डीज, एलएंडटी, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, टीसीएस, एचडीएफसी और एशियन पेंट्स 2 प्रतिशत से अधिक के नुक़सान के साथ शीर्ष पर रहे।

बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बड़ा कदम उठाते हुए पूर्वी यूक्रेन के विद्रोही दो इलाकों को आज़ाद या अलग देश के तौर पर मान्यता दे दी है। इन इलाक़ों के नाम लुहान्स्क और दोनेत्स्क हैं। पुतिन ने मंगलवार तड़के राष्ट्र के नाम संबोधन में इस बात का एलान किया। पुतिन के इस कदम पर यूरोपियन यूनियन (ईयू) ने नाराजगी जताई है। 

पुतिन ने यूक्रेन के इन विद्रोही या अलगाववादी इलाकों के नेताओं को मदद देने पर भी अपनी सहमति जताई है। लुहान्स्क और दोनेत्स्क में रूस समर्थक लोगों की एक बड़ी तादाद है।
अर्थतंत्र से और ख़बरें

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पूर्वी यूक्रेन के अलगाववादी इलाकों- लुहान्स्क और दोनेत्स्क को आजाद देश के तौर पर मान्यता देने के तुरंत बाद जर्मनी फ्रांस और अमेरिका ने एक बयान जारी कर कहा है कि इसका जवाब दिया जाएगा।

उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी तरह का कोई खौफ नहीं है और इस बात की पूरी उम्मीद है कि उन्हें पश्चिमी देशों से मदद मिलेगी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

अर्थतंत्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें