एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि अब 'सड़कों पर ख़ून बहने वाला है'। तो क्या अब गूगल में छंटनी शुरू होगी? गूगल के मामले में ये कयास लगाए ही जा रहे थे कि अब एप्पल से कर्मचारियों के निकाले जाने की ख़बर आ रही है।