एक और चुनावी सूबे जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के भीतर रार देखने को मिली है। इस केंद्र शासित प्रदेश से आने वाले बड़े कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने सूबे की कांग्रेस प्रचार कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। आजाद को कुछ घंटे पहले ही प्रचार कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था। आजाद ने इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की कमेटी के सदस्य का पद भी छोड़ दिया है।
कांग्रेस प्रचार कमेटी के चेयरमैन पद से आजाद का इस्तीफ़ा
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 17 Aug, 2022
क्या कांग्रेस हाईकमान इतना कमजोर हो गया है कि उसके द्वारा की गई नियुक्तिों को लेकर बड़े नेता इस तरह खुलकर विरोध दर्ज करा रहे हैं?

दो लोकसभा चुनाव और कई राज्यों में चुनावी हार का स्वाद चख चुकी कांग्रेस के लिए जम्मू-कश्मीर में आजाद का यह फैसला सियासी नुकसान पहुंचाने वाला साबित हो सकता है।
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, आजाद के एक करीबी ने कहा कि आजाद का अपमान हुआ है क्योंकि वह सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली राजनीतिक मामलों की कमेटी के सदस्य हैं और केंद्र शासित प्रदेश की किसी कमेटी में उन्हें शामिल करना बेहद अजीब है।