बीजेपी शासित राज्यों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) संस्कृत को अनिवार्य भाषा बनाने की कोशिश में जुट गया है। हरियाणा के बाद गुजरात में इस तरह की कोशिश की जा रही है। गुजरात सरकार के साथ बैठक में आरएसएस या ने पहली क्लास से अनिवार्य रूप से संस्कृत पढ़ाने की अपील की है। हालांकि गुजरात की क्षेत्रीय भाषा गुजराती है।