शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे की याचिका पर डिप्टी स्पीकर और उद्धव ठाकरे की टीम को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी। इसके साथ ही अदालत ने बागियों को डिप्टी स्पीकर द्वारा जारी अयोग्यता नोटिस पर जवाब देने के लिए 11 जुलाई तक की राहत दी है। यानी उन्हें अब इसका जवाब 12 जुलाई तक देना होगा।
शिवसेना के बागियों को 11 जुलाई तक सुप्रीम राहत, डिप्टी स्पीकर को नोटिस
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 27 Jun, 2022
सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना के बाग़ी नेताओं को बड़ी राहत दी है। जानिए, इसने बागियों को अब अयोग्यता नोटिस पर जवाब देने के लिए कब तक का समय दिया और डिप्टी स्पीकर को नोटिस क्यों दिया।

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल, मुख्य सचेतक सुनील प्रभु, विधायक दल के नेता अनिल चौधरी और केंद्र को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट एकनाथ शिंदे की याचिका पर सुनवाई कर रहा था। पिछले हफ्ते शिंदे और 15 अन्य बागी विधायकों को जारी किए गए अयोग्यता नोटिस को उन्होंने चुनौती दी थी।
- Supreme Court
- Uddhav Thackeray
- Eknath Shinde