आरएसएस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने निजाम हैदराबाद की शान में कसीदे पढ़े, उनकी दूरदर्शिता की तारीफ की। यह पहला मौका है जब आरएसएस के किसी सीनियर नेता ने निजाम हैदराबाद की तारीफ की है। भारत की आजादी के समय नई बनी जवाहर लाल नेहरू सरकार और निजाम के रिश्ते तल्ख थे। तत्कालीन गृह मंत्री सरदार पटेल को हैदराबाद में सेना भेजनी पड़ी थी, उसके बाद निजाम हैदराबाद (7वे) मीर उस्मान अली ने भारत में अपने राज्य को मिलाने की घोषणा की थी। आरएसएस इसलिए निजाम की आलोचना करता रहा है।