तमिलनाडु में डीएमके और कांग्रेस गठबंधन ने वो कर दिखाया है, जिसकी उम्मीद राजनीतिक दलों से कम ही की जाती है। हमने किसी चाय वाले को उच्च पद तक पहुंचने की कहानियां अब तक सुनी हैं या विश्वास किया है लेकिन कुंभकोणम में बन रहे इस साक्षात सत्य को कलमबंद करना वाकई सुखद है।


कांग्रेस और डीएमके गठबंधन ने कुंभकोणम में एक ऑटो ड्राइवर को मेयर पद खड़ा करने का फैसला किया है। उस शख्स के मेयर बनने के पूरे चांस हैं, क्योंकि कुंभकोणम नगर निगम में बहुमत इसी गठबंधन का है।