आरएसएस राजस्थान में गुरुवार से परामर्श और रणनीति बैठकें शुरू करेगा। प्रांत प्रचारकों और स्थानीय प्रचारकों की तीन दिवसीय बड़ी बैठक गुरुवार से झुंझुनू में शुरू होने वाली है। संघ प्रमुख मोहन भागवत बैठक से पहले शनिवार राजस्थान पहुंच गए हैं। संघ की ये बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब राजस्थान में विधानसभा चुनाव निकट होने वाला है।