उत्तर प्रदेश के संभल से पुलिस ने मोहम्मद तालिब नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। मोहम्मद तालिब चिकन बेचता है। मोहम्मद तालिब के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत होने का मुकदमा दर्ज किया गया है। तालिब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी आरोप है कि जब पुलिस की टीम उसकी दुकान पर पहुंची तो उसने चाकू से जान लेने की नीयत के इरादे से पुलिस पर हमला कर दिया।
यह घटना रविवार की है जब ट्विटर पर कुछ लोगों ने पुलिस से इस बात की शिकायत की कि तालिब हुसैन हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले कागजों पर चिकन बेच रहा है।
यूपी के संभल में देवी देवताओं के फोटो वाले अख़बारों में नॉनवेज पैक कर बेचने वाले तालिब नाम के एक शख़्स को पुलिस ने किया गिरफ़्तार । यहां महक रेस्टोरेंट नामक होटल काउंटर से भारी तादात में देवी देवताओं के फोटो वाले अखबार भी मिले हैं। @Uppolice @sudhirbishnoi_ pic.twitter.com/6y1DlsoYiW
— Vishal Kaushik🇸🇴 (@ivishalkaushik) July 4, 2022
तालिब हुसैन के खिलाफ दो समुदायों के बीच नफरत को बढ़ावा देने, धार्मिक भावनाओं का अपमान करने और हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
परिवार का बयान
तालिब हुसैन के परिवार का कहना है कि बीते कई सालों से वे लोग खाने का सामान पैक करने के लिए अखबारों का इस्तेमाल कर रहे हैं। क्या किसी ने भी इन्हें इस्तेमाल करने से पहले अखबार में क्या लिखा है या क्या तस्वीरें हैं, उसे देखा है और क्या इसके लिए किसी को जेल भेजा जा सकता है। परिवार का कहना है कि उन्होंने किसी की भावनाओं को आहत नहीं किया है।
अपनी राय बतायें