एक ओर मणिपुर में जहां पिछले दो सालों से जातीय हिंसा और अशांति का साया गहराता जा रहा है, वहीं केंद्र सरकार ने 13 पुलिस थाना क्षेत्रों को छोड़कर पूरे राज्य में सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम यानी अफस्पा को छह महीने के लिए और बढ़ा दिया है। यह कदम 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा। लेकिन सवाल यह है कि आखिर अफस्पा को आगे बढ़ाने की ज़रूरत क्यों पड़ी? और इसे मणिपुर के अलावा कहां-कहां लागू किया गया है? इस फ़ैसले के पीछे की वजहों और इसके असर को समझने से पहले यह यह जान लें कि आख़िर यह अफस्पा है क्या और इस पर विवाद क्यों रहा है।