अमेरिका और ईरान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। सरकारी मीडिया तेहरान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने डोनाल्ड ट्रंप की बमबारी धमकी के आगे झुकने से इनकार कर दिया है और ज़रूरत पड़ने पर अमेरिका से संबंधित ठिकानों पर हमला करने के लिए वह अपने भूमिगत मिसाइल शस्त्रागार को तैयार कर रहा है।
परमाणु क़रार पर ट्रंप की धमकी, ईरान की पलटवार की तैयारी! तनाव बढ़ेगा?
- दुनिया
- |
- 1 Apr, 2025
अमेरिका-ईरान तनाव: ट्रंप के परमाणु समझौता खत्म करने की धमकी के बाद ईरान ने क्या जवाबी कार्रवाई की तैयारी की? जानें पूरी खबर और इसके वैश्विक प्रभाव।

रिपोर्टों के मुताबिक़, तेहरान ने किसी भी संभावित हमले का जवाब देने के लिए कमर कस ली है। यह घटनाक्रम तब सामने आया है जब परमाणु समझौते को लेकर दोनों देशों के बीच पहले से ही तनातनी बनी हुई है। ट्रंप ने हाल ही में ईरान को दो महीने की समयसीमा दी थी कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम पर एक नया समझौता करे, नहीं तो सैन्य कार्रवाई का सामना करे। तो क्या अब यह नया घटनाक्रम पश्चिम एशिया में एक और बड़े संघर्ष की ओर इशारा कर रहा है?