जेएनयू में हुई हिंसा में कौन शामिल था, किसके इशारे पर हिंसा हुई, भले ही पुलिस की जाँच में यह अब तक साफ़ नहीं हो पाया हो लेकिन मीडिया में इसे लेकर लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं। हिंसा के बाद कुछ वॉट्सऐप ग्रुप के चैट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में वायरल हुए थे। पुलिस इनकी जाँच में जुटी है और इनमें दिख रहे नंबरों पर कॉल करने की तैयारी में है।