जेएनयू में हुई हिंसा में कौन शामिल था, किसके इशारे पर हिंसा हुई, भले ही पुलिस की जाँच में यह अब तक साफ़ नहीं हो पाया हो लेकिन मीडिया में इसे लेकर लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं। हिंसा के बाद कुछ वॉट्सऐप ग्रुप के चैट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में वायरल हुए थे। पुलिस इनकी जाँच में जुटी है और इनमें दिख रहे नंबरों पर कॉल करने की तैयारी में है।
जेएनयू में हिंसा के लिए बाहर से लोगों को लाए थे एबीवीपी के नेता!
- देश
- |
- |
- 8 Jan, 2020
'इंडिया टुडे' ने जाँच के बाद यह पाया है कि इन वॉट्सऐप ग्रुप में दिख रहे ज़्यादातर नंबर या तो स्विच ऑफ़ हो गए हैं या जो लोग इन नंबरों का इस्तेमाल कर रहे थे, उन्होंने अपने सिम कार्ड तोड़ दिए हैं।

'इंडिया टुडे' ने जाँच के बाद यह पाया है कि इन वॉट्सऐप ग्रुप में दिख रहे ज़्यादातर नंबर या तो स्विच ऑफ़ हो गए हैं या जो लोग इन नंबरों का इस्तेमाल कर रहे थे, उन्होंने अपने सिम कार्ड तोड़ दिए हैं। इनमें अधिकांश लोग राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े हुए हैं।