तब्लीग़ी जमात आख़िर क्या है? कौन लोग हैं इसमें और यह काम क्या करती है? तब्लीग़ी जमात यानी मौलानाओं का एक समूह। इसकी शुरुआत 1926 में मेवात क्षेत्र में हुई थी। इसलाम के जानकार मौलाना मुहम्मद इलियास ने इसको शुरू किया था।