क़ुरान से 26 आयतों को हटाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाले शिया वक़्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी के मामले में एक दिलचस्प बात सामने आई है। सोशल मीडिया की ट्रोल आर्मी और दक्षिणपंथी विचारधारा का समर्थन करने वाले तो रिज़वी के साथ खड़े हैं जबकि बीजेपी ने रिज़वी के इस क़दम का विरोध किया है। कश्मीर के श्रीनगर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रिज़वी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया है।