जेएनयू में हुई बर्बरता को लेकर देश भर में राजनीतिक दलों के साथ ही उद्योग घरानों के प्रमुखों ने भी तीख़ी प्रतिक्रिया दी है। रविवार रात को कुछ नक़ाबपोश गुंडे रविवार रात को जेएनयू में घुसे थे और वहां मौजूद छात्र-छात्राओं को बेरहमी से पीटा था। इस मारपीट में जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइषी घोष बुरी तरह घायल हो गयीं। बवाल में 30 लोग घायल हुए हैं और उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। इनमें शिक्षक भी शामिल हैं।