दिल्ली विधानसभा के लिए आज यानी सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी। चुनाव आयोग इस संबंध में प्रेस कॉन्फ़्रेंस करेगा और चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा। माना जा रहा है कि फ़रवरी के पहले हफ़्ते में चुनाव हो सकते हैं। इस विधानसभा का कार्यकाल 22 फ़रवरी को पूरा हो रहा है। यानी इस तारीख़ से पहले चुनाव के नतीजे आ जाने चाहिए और नयी विधानसभा का गठन हो जाना चाहिए। चुनाव की घोषणा के के साथ ही दिल्ली में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसके बाद सरकारी तौर पर मतदाताओं को लुभाने वाली घोषणाएँ नहीं की जा सकेंगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा आज दोपहर साढ़े तीन बजे
- दिल्ली
- |
- |
- 6 Jan, 2020
दिल्ली विधानसभा के लिए आज यानी सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे चुनावों की घोषणा हो जाएगी। चुनाव आयोग इस संबंध में प्रेस कॉन्फ़्रेंस करेगा।
