गाँवों में एकाएक मौत के मामले बढ़ गए हैं। गंगा में सैकड़ों लाशें तैरती मिल रही हैं। हज़ारों लाशों को गंगा किनारे रेत में दफ़न करने की ख़बरें हैं। हर गाँवों में बड़ी संख्या में बुखार से पीड़ित होने की रिपोर्ट है। तो क्या कोरोना वायरस शहरों को तबाह करने के बाद अब गाँवों में कहर ढा रहा है? इसका सीधा या आसान जवाब संभव नहीं है। ऐसा इसलिए कि गाँवों में तो लोगों के पास कोरोना जाँच की सुविधा नहीं है या फिर लोग जाँच करा नहीं रहे हैं। लेकिन गाँवों में इस तरह न तो कभी बुखार वाली बीमारी आई थी और न ही नयी पीढ़ी ने इतनी संख्या में मौतें देखी थीं।