देश के नए उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव 6 अगस्त को होगा और उसी दिन नतीजे आ जाएंगे। चुनाव आयोग ने बताया कि वह चुनाव के संबंध में 5 जुलाई को अधिसूचना जारी करेगा और इसके लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 19 जुलाई है। वर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।
उपराष्ट्रपति पद पर चुनाव 6 अगस्त को
- देश
- |
- |
- 30 Jun, 2022
देखना होगा कि एनडीए की ओर से वर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू क्या एक बार फिर से उम्मीदवार होंगे या फिर एनडीए किसी नए नेता को मौका देगा।

20 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जुलाई रखी गई है।
इसी दौरान 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए वोट डाले जाएंगे और 21 जुलाई को इसके नतीजे आएंगे। राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और कुछ विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा आमने-सामने हैं।