देश के नए उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव 6 अगस्त को होगा और उसी दिन नतीजे आ जाएंगे। चुनाव आयोग ने बताया कि वह चुनाव के संबंध में 5 जुलाई को अधिसूचना जारी करेगा और इसके लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 19 जुलाई है। वर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।
20 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जुलाई रखी गई है।
इसी दौरान 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए वोट डाले जाएंगे और 21 जुलाई को इसके नतीजे आएंगे। राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और कुछ विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा आमने-सामने हैं।
उपराष्ट्रपति के चुनाव में राज्यसभा के 233 सांसदों के साथ ही 12 मनोनीत सांसद और लोकसभा के सभी 543 सांसद मतदान करते हैं।
कौन होगा उम्मीदवार?
देखना होगा कि एनडीए की ओर से वर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू क्या एक बार फिर से उम्मीदवार होंगे या फिर एनडीए किसी नए नेता को मौका देगा। जबकि विपक्ष का उम्मीदवार कौन होगा, इसके लिए भी तमाम दल खोज में जुटेंगे।
राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की ओर से संभावित उम्मीदवारों में से किसी एक शख्सियत को उपराष्ट्रपति के चुनाव में मौका मिल सकता है। इनमें केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, तमिलनाडु की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन, कर्नाटक के राज्यपाल और दलित नेता थावरचंद गहलोत का नाम शामिल हो सकता है।
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी को लेकर चर्चा है कि बीजेपी उन्हें एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना सकती है। नक़वी को रामपुर के उपचुनाव में बीजेपी ने उम्मीदवार नहीं बनाया और राज्यसभा चुनाव में भी टिकट नहीं दिया।
अपनी राय बतायें