विश्व हिन्दू परिषद का मंगलवार 12 सितंबर को एक ट्वीट नजर आया। उसमें कहा गया है कि मीडिया के एक वर्ग में यह खबर कि वीएचपी बजरंग दल की आगामी शौर्य यात्राओं के दौरान धर्म योद्धाओं को तैयार करेगी, पूरी तरह से गलत है। वीएचपी की धर्म योद्धाओं को नामांकित करने की कोई योजना नहीं है। शौर्य यात्राएँ हिंदू समाज को जागृत करने, शहीदों को श्रद्धांजलि देने और जीवन और परिवार में हिंदू मूल्यों को मजबूत करने के लिए निकाली जाती हैं।
यह यात्रा किसी के खिलाफ या चुनौती देने के लिए नहीं है। लेकिन मीडिया में खबर क्या है, जिसकी वीएचपी ने सफाई दी है। मीडिया में वीएचपी नेता के हवाले से खबर दी गई है कि धर्म परिवर्तन और लव जिहाद के मुद्दे पर वीएचपी और बजरंग दल 30 सितंबर से 14 नवंबर तक शौर्य जागरण यात्रा निकालेंगे।
वीएचपी अब क्यों निकालने जा रही है यात्रा, यही समय क्यों चुना
- देश
- |
- |
- 12 Sep, 2023
विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने शौर्य जागरण यात्रा का ऐलान किया है। लेकिन यात्रा का मकसद और जो समय बताया जा रहा है, वो महत्वपूर्ण है। आरएसएस से जुड़े इन संगठनों के कार्यक्रम भी नई बात नहीं हैं लेकिन जनवरी में प्रस्तावित राम मंदिर के उद्घाटन से पहले 2024 के लिए देश में पूरा चुनावी माहौल बनाया जा रहा है। यह अब कोई छिपा हुआ तथ्य नहीं है। देश का माहौल चार्ज हो रहा है।
