ओमिक्रॉन वैरिएंट पर दुनिया भर के टीकों के असर पर एक शोध का परिणाम चिंता में डालने वाला है। शुरुआती शोध में पता चला है कि दुनिया की अधिकतर वैक्सीन ओमिक्रॉन से संक्रमित होने से रोकने में क़रीब-क़रीब विफल हैं। यानी संक्रमण के ख़िलाफ़ ऐसी वैक्सीन कारगर नहीं जान पड़ती हैं। हालाँकि इसमें एक राहत वाली ख़बर यह है कि सभी टीके ओमिक्रॉन वैरिएंट की गंभीर बीमारी से बचाते हुए जान पड़ते हैं।
जानिए, ओमिक्रॉन संक्रमण पर कौन सी वैक्सीन कितनी कारगर
- देश
- |
- 22 Dec, 2021
दुनिया भर में तेज़ी से फैल रहे ओमिक्रॉन वैरिएंट पर क्या कोई भी वैक्सीन प्रभावी नहीं है? जानिए, शुरुआती शोध में क्या तथ्य सामने आए हैं।

पहले कुछ वैक्सीन पर एक शोध आया था जिसमें कहा गया था कि भले ही वैक्सीन की रूटीन खुराक ओमिक्रॉन के ख़िलाफ़ पर्याप्त सुरक्षा नहीं देती हैं, लेकिन इसकी बूस्टर खुराक से सुरक्षा बढ़ जाती है। लेकिन अब जो शोध आया है वह दुनिया भर की सभी प्रमुख वैक्सीन को लेकर किया गया है।