सोशल मीडिया पर चार भारतीय अमेरिकी महिलाओं के ख़िलाफ़ नफ़रती भाषा बोलने और हमले करने का एक वीडियो सामने आया है। उस वीडियो में एक महिला खुद को मेक्सिकन अमेरिकी बताती है और भारतीय अमेरिकी महिलाओं को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल करती है। वह कहती है कि भारतीयों से वह नफ़रत करती है और इस दौरान वह भारतीय अमेरिकी महिलाओं पर हमला भी करती है। इस वीडियो को वायरल होने के बाद उस मेक्सिकन अमेरिकी महिला को गिरफ़्तार कर लिया गया है।