गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने को लेकर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस, बीजेपी, कांग्रेस के साथ ही आजाद के समर्थकों ने भी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि जिस व्यक्ति को कांग्रेस नेतृत्व ने सबसे अधिक सम्मान दिया, उसने व्यक्तिगत हमले कर उन्हें धोखा दिया है और इससे उस शख़्स के असली चरित्र का पता चलता है। उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद का डीएनए 'मोदी-फाइड' हो गया है।