गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने को लेकर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस, बीजेपी, कांग्रेस के साथ ही आजाद के समर्थकों ने भी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि जिस व्यक्ति को कांग्रेस नेतृत्व ने सबसे अधिक सम्मान दिया, उसने व्यक्तिगत हमले कर उन्हें धोखा दिया है और इससे उस शख़्स के असली चरित्र का पता चलता है। उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद का डीएनए 'मोदी-फाइड' हो गया है।
गुलाम नबी आजाद का डीएनए 'मोदी-फाइड' हो गया: कांग्रेस
- देश
- |
- 26 Aug, 2022
जम्मू-कश्मीर में कुछ महीनों के अंदर विधानसभा के चुनाव होने हैं और माना जा रहा है कि आजाद अपनी पार्टी बना सकते हैं। जानिए, आजाद के पार्टी छोड़ने पर किसने क्या कहा?

रमेश ने कहा कि जब पार्टी 7 सितंबर से शुरू होने वाली भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी है, ऐसे वक्त में आज़ाद का पार्टी छोड़ना बेहद अफसोसनाक है।
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा है कि ऐसे वक्त में जब कांग्रेस राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नेतृत्व में महंगाई, बेरोजगारी और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है, कांग्रेस को छोड़ने का और इस लड़ाई का साथ छोड़ने का फैसला गुलाम नबी आजाद ने लिया है।
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा है कि ऐसे वक्त में जब कांग्रेस राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नेतृत्व में महंगाई, बेरोजगारी और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है, कांग्रेस को छोड़ने का और इस लड़ाई का साथ छोड़ने का फैसला गुलाम नबी आजाद ने लिया है।