केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों (सीटीयू) को बुधवार को "बैठक" के लिए आमंत्रित किया है, जिसमें बजट में घोषित रोजगार-लिंक्ड प्रोत्साहन (ईएलआई) के कार्यान्वयन जैसे मुद्दे शामिल होंगे। एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) पर भी बातचीत की संभावना जताई गई है।
विपक्षी खेमे की दस ट्रेड यूनियनों ने मंडाविया को पत्र भेजकर बैठक के लिए कांग्रेस समर्थित इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (INTUC) और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के ट्रेड यूनियन कोऑर्डिनेशन सेंटर को आमंत्रित नहीं करने के केंद्र के फैसले पर आपत्ति जताई है। सीटीयू ने बैठक में ईएलआई और यूपीएस पर किसी भी चर्चा का विरोध करने का भी फैसला किया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि “यह ओपीएस का रोलबैक नहीं है। यूपीएस एनपीएस (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली) से बेहतर है। यह एनपीएस और ओपीएस से अलग है इसलिए नया नाम दिया गया है. यह स्पष्ट रूप से एक नया पैकेज है।”
निर्मला सीतारमण ने कहा, "हमें एनपीएस में सुधार के लिए कुछ करना होगा... ताकि यह देखा जा सके कि लोगों को क्या नुकसान हो रहा है।" उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अधिकांश राज्य यूपीएस को अपनाएंगे क्योंकि इसमें कर्मचारियों के लिए बहुत सारे लाभ हैं। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स और इंडेक्सेशन, वक्फ बिल को संयुक्त संसदीय समिति को भेजने, ब्रॉडकास्ट बिल और लेटरल एंट्री को सरकार द्वारा रोलबैक के रूप में याद दिलाते हुए कहा था कि यूपीएस पर भी यही होगा।
अपनी राय बतायें