अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने लगातार तीसरी बार भारत को "मतदाता भागीदारी" के लिए 21 मिलियन डॉलर (180 करोड़) के अपने आरोप को फिर हवा दी। इस मामले में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया। जबकि इस मुद्दे पर भारत में राजनीतिक विवाद पहले से ही चल रहा है। अपनी नई टिप्पणी में, ट्रम्प ने भारत और बांग्लादेश को प्रस्तावित और अब रोकी गई अलग-अलग यूएसएड फंडिंग का स्पष्ट उल्लेख किया। ट्रम्प के ताजा बयान से इंडियन एक्सप्रेस की उस रिपोर्ट का एक तरह से खंडन किया गया है, जिसमें दावा किया गया था कि यह फंड सिर्फ बांग्लादेश के लिए मंजूर हुआ था, भारत के लिए नहीं।
भारत को 180 करोड़ः ट्रम्प ने मोदी का नाम लेकर विवाद को फिर हवा क्यों दी?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अब प्रधानमंत्री मोदी को भी यूएसएड फंड विवाद में घसीट लिया है। ट्रम्प ने मोदी का नाम लेते हुए भारत में मतदान के लिए यूएसएड द्वारा 21 मिलियन डॉलर (180 करोड़) फंड देने के प्रस्ताव का आरोप नई तरह से लगाया है। ट्रम्प ने उसी आरोप की कड़ी में मोदी का नाम क्यों लिया, जानियेः
