केंद्र सरकार और तमिलनाडु की सत्तारूढ़ डीएमके के बीच भाषा विवाद शनिवार को और गहरा हो गया। तमिलनाडु के लोकप्रिय फिल्म स्टार और नेता कमल हासन ने हिन्दी थोपने का आरोप लगाया। उन्होंने केंद्र सरकार को ऐसी किसी कोशिश से सचेत किया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को तमिलनाडु को राजनीति से ऊपर उठने को कहा था। इसके बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और कमल हासन ने हल्ला बोल दिया। तमिलनाडु में हिन्दी विरोध का इतिहास पुराना है और इसे गहराई से जानने की जरूरत है। तमिलनाडु के सभी क्षेत्रीय दल हिन्दी थोपे जाने के खिलाफ रहे हैं।