वाशिंगटन पोस्ट ने शनिवार को कहा कि उसे इस बात का कोई सबूत नहीं मिला कि भारत में मतदान बढ़ाने या किसी अन्य मकसद के लिए $21 मिलियन खर्च किए जाने थे। हालांकि ट्रम्प ने तीसरी बार अपने आरोप को दोहराते हुए उसमें पीएम मोदी का भी नाम लिया। लेकिन अब अमेरिकी अखबार ने तमाम बातों को झूठ पाया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अब प्रधानमंत्री मोदी को भी यूएसएड फंड विवाद में घसीट लिया है। ट्रम्प ने मोदी का नाम लेते हुए भारत में मतदान के लिए यूएसएड द्वारा 21 मिलियन डॉलर (180 करोड़) फंड देने के प्रस्ताव का आरोप नई तरह से लगाया है। ट्रम्प ने उसी आरोप की कड़ी में मोदी का नाम क्यों लिया, जानियेः
यूएसएड से भारत के चुनाव को कथित तौर पर प्रभावित करने के लिए फंड पर सारे मामले का पर्दाफाश हो गया है। नये तथ्य सामने आये हैं कि 21 मिलियन डॉलर (180 करोड़ रुपये) फंड बांग्लादेश के लिए था। लेकिन इस पर जिस तरह से अमेरिका से लेकर भारत तक झूठ बोला गया, उससे जानना जरूरी है।