यूएस एड पर अब बीजेपी ही फँस गई है। बीजेपी जिस यूएस एड के फंड को भारत में चुनाव को प्रभावित करने वाला, डीप स्टेट और जॉर्ज सोरोस से जोड़ते हुए कांग्रेस पर हमला करती रही थी, अब उससे संबंध मोदी सरकार के ही निकल आए हैं। वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट में सामने आया है कि यूएस एड ने वित्त वर्ष 24 में भारत में 750 मिलियन डॉलर यानी क़रीब 6500 करोड़ रुपये का फंड दिया। ये फंड भारत में सात परियोजनाओं के लिए भारत सरकार को ही दिया गया। इसमें से कोई भी फंड वोटर टर्नआउट के लिए नहीं था। तो क्या अब बीजेपी, पीएम मोदी और उनके लोगों का झूठ पकड़ा गया है?
यूएस एड ने मोदी सरकार को दिया 750 मिलियन डॉलर; अब बीजेपी ही फँसी?
- देश
- |
- 24 Feb, 2025
मोदी सरकार ने पुष्टि की कि यूएस एड ने वित्त वर्ष 2024 में भारत को 750 मिलियन डॉलर की सहायता दी। चुनाव से जुड़ी फंडिंग नहीं। पूरी जानकारी यहां पढ़ें।

कांग्रेस ने तो कम से कम यही आरोप लगाया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने वित्त मंत्रालय के ताज़ा आँकड़ों का हवाला देते हुए कहा है, 'वित्त मंत्रालय की 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, यूएस एड फ़िलहाल भारत सरकार के सहयोग से सात परियोजनाएं चला रहा है। इनका कुल बजट क़रीब 750 मिलियन डॉलर है। इनमें से एक भी परियोजना का वोटर टर्नआउट से कोई लेना-देना नहीं है। ये सभी परियोजनाएँ केंद्र सरकार के साथ और उसके माध्यम से चलाई जा रही हैं।'