21 मिलियन डॉलर यानी क़रीब 180 करोड़ रुपये के यूएस एड का विवाद गहराता जा रहा है। भारत में वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए यह फंड दिए जाने के दावे लगातार खारिज किए जा रहे हैं, इसके बावजूद ट्रंप ने कथित यूएस एड फंडिंग पर फिर सवाल उठाया है।
ट्रंप ने 21$ मिलियन पर फिर सवाल क्यों उठाया जब ये दावे खारिज हो रहे हैं?
- देश
- |
- 23 Feb, 2025
भारत में वोटर टर्नआउट के लिए 21 मिलियन डॉलर के दावे लगातार खारिज किए जा रहे हैं तो ट्रंप ने फिर से यूएस एड पर सवाल क्यों उठाया? जानिए, ट्रंप ने क्या कहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस एड द्वारा कथित तौर पर 18 मिलियन डॉलर के वित्तपोषण आवंटन पर चिंता जताई है। उन्होंने अमेरिका में मतदाता भागीदारी पर ध्यान केंद्रित करने के बजाए विदेशों में बड़ी मात्रा में ख़र्च करने के पीछे के औचित्य पर सवाल उठाया है। वह कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। ट्रंप ने कहा, 'भारत को उसके चुनावों में मदद के लिए 18 मिलियन डॉलर। क्यों नहीं? क्यों न हम पुराने मतपत्रों का इस्तेमाल करें और उन्हें अपने चुनावों में मदद करने दें, है न? मतदाता पहचान पत्र। क्या यह अच्छा नहीं होगा? हम भारत को चुनावों के लिए पैसा दे रहे हैं। उन्हें पैसे की ज़रूरत नहीं है।'