21 मिलियन डॉलर यानी क़रीब 180 करोड़ रुपये के यूएस एड का विवाद गहराता जा रहा है। भारत में वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए यह फंड दिए जाने के दावे लगातार खारिज किए जा रहे हैं, इसके बावजूद ट्रंप ने कथित यूएस एड फंडिंग पर फिर सवाल उठाया है।