अमेरिका के मग़रूर राष्ट्रपति डोनाल्ड जॉन ट्रंप की गिद्ध नज़रें ग़ज़ा पट्टी पर लगी हुई हैं। उन्होंने धमकी भरे स्वरों में क़रीब 20 लाख मूल निवासियों से कहा है कि वे अपनी मातृभूमि की तरफ़ देखें भी नहीं। वे मिश्र, जॉर्डन जैसे निकटवर्ती देशों में शरणार्थी के रूप में जा बसें। ट्रंप में बैठा बिल्डर ग़ज़ा पट्टी को समुद्र तटीय विलासिता में विकसित करने के लिए कुलचे मार रहा है। 2016 में पहली दफ़ा राष्ट्रपति बनने से पहले न्यूयॉर्क में ट्रंप की छवि ‘सफल क़ारोबारी बिल्डर’ के रूप में रही है। शिकागो समेत सभी बड़े शहरों में ‘ट्रंप टावर’ हैं।