टाटा ग्रुप के ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क के नये विज्ञापन 'एकत्वम' का विवाद अब हिंसा की धमकी तक बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर तनिष्क ब्रांड के बहिष्कार से शुरू हुआ मामला अब इसके कर्मचारियों की सुरक्षा के मसले तक पहुँच गया है। ख़ुद तनिष्क ने इस विवाद पर बयान जारी किया है और इसमें उसने अपने कर्मचारियों, सहभागियों और स्टोर स्टाफ़ की सुरक्षा का हवाला दिया है। इस सफ़ाई पर भी सोशल मीडिया यूज़र ने तनिष्क ग्रुप की आलोचना की गई। इधर, गुजरात के कच्छ में एक स्टोर को धमकी मिली।
'हिंदू मुसलिम एकता' दिखाने वाले विज्ञापन पर तनिष्क के कर्मचारियों को धमकी
- देश
- |
- 14 Oct, 2020
टाटा ग्रुप के ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क के नये विज्ञापन 'एकत्वम' का विवाद अब हिंसा की धमकी तक बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर तनिष्क ब्रांड के बहिष्कार से शुरू हुआ मामला अब इसके कर्मचारियों की सुरक्षा के मसले तक पहुँच गया है।
