ये बात बीजेपी के विपक्षी राजनीतिक दलों सहित न्यूज़ चैनलों में सोशल मीडिया का काम देखने वाले लोग भी मानते हैं कि इस पार्टी ने सोशल मीडिया के मोर्चे पर जबरदस्त काम किया है। पार्टी की सभी राज्य इकाइयों के फ़ेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल हर दिन जोरदार ढंग से सक्रिय रहते हैं।
बिहार: मोदी की चुनावी रैलियों का प्रचार करेंगे 4 लाख ‘स्मार्टफ़ोन वॉरियर्स’
- बिहार
- |
- |
- 14 Oct, 2020
बीजेपी ने सोशल मीडिया के मोर्चे पर जबरदस्त काम किया है। पार्टी की सभी राज्य इकाइयों के फ़ेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल हर दिन जोरदार ढंग से सक्रिय रहते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ही भाषण महाराष्ट्र से लेकर नगालैंड तक के फ़ेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर लाइव होता है। इसके अलावा सोशल मीडिया के तमाम दूसरे हथकंडे बीजेपी जानती भी है और खुलकर अपनाती भी है।
डिजिटली दमदार होना ज़रूरी
अब सामने आ गया है बिहार का चुनाव। इस बार का चुनाव हर बार से दो मायनों में अलग है। पहला यह कि पिछली बार तक न तो इतना डिजिटली प्रचार होता था क्योंकि बहुत सारे लोग फ़ेसबुक, ट्विटर और वॉट्स ऐप पर नहीं थे और दूसरा कोरोना संक्रमण के कारण इस बार रैलियां इतने बड़े पैमाने पर नहीं हो सकतीं, इसलिए जो दल डिजिटल के फ़ील्ड में दमदार होगा, वही ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकेगा।