आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम को 5 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजे जाने के बाद उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने कहा है कि उन्हें जैसी आशंका थी, वैसा ही फ़ैसला आया है। कार्ति ने कहा, 'मैं ख़ुद इन चीजों से होकर गुजरा हूँ। यह वैसा ही है, जैसी हमें आशंका थी।’ कार्ति ने कहा कि देखते हैं कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में क्या होता है। हालाँकि माना जा रहा है कि सीबीआई के द्वारा गिरफ्तार कर लिये जाने के बाद कल होने वाली सुनवाई के कोई ख़ास मायने नहीं हैं। बता दें कि चिदंबरम 26 अगस्त तक सीबीआई की हिरासत में रहेंगे।