मणिपुर पिछले तीन महीने से हिंसा की आग में जल रहा है। करीब 150 लोगों की मौत और हजारों लोगों के विस्थापन के बाद भी मणिपुर में हिंसा का कुचक्र खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस हिंसा में जो बात सामने आ रही है वह यह कि, इसका एक बड़ा कारण भीड़ द्वारा पुलिस से लूटे हुए हथियार हैं। इन हथियारों का इस्तेमाल कर हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।