यदि आपने तनिष्क ज्वैलरी का नया विज्ञापन नहीं देखा है तो शायद अब आप कहीं देख भी नहीं पाएँगे। ऐसा इसलिए कि इस विज्ञापन पर विवाद हो गया है और उस विज्ञापन को कथित तौर पर हटा लिया गया है। यानी मुख्यधारा के मीडिया में यह विज्ञापन नहीं दिखेगा। हालाँकि कुछ लोगों ने इस विज्ञापन को ट्विटर पर डाल दिया है और यह आप पर है कि आपको उस विज्ञापन में नफ़रत दिखती है या फिर प्यार।
तनिष्क एकत्वम के विज्ञापन में कुछ लोगों ने नफ़रत ढूंढ निकाली, एड हटाया गया
- देश
- |
- 16 Oct, 2020
ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क के इस नये विज्ञापन का नाम 'एकत्वम' है। 45 सेकंड का यह विज्ञापन फ़िल्म दो अलग-अलग धर्मवलंबियों के बीच शादी पर आधारित है। इस विज्ञापन पर विवाद हो गया है और उस विज्ञापन को कथित तौर पर हटा लिया गया है।

टाटा ग्रुप के ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क के इस नये विज्ञापन का नाम 'एकत्वम' है। 45 सेकंड की यह विज्ञापन फ़िल्म दो अलग-अलग धर्मावलंबियों के बीच शादी पर आधारित है। इस विज्ञापन में देखा जा सकता है कि एक मुसलिम परिवार अपनी पुत्रवधू के लिए परंपरागत हिंदू रीति रिवाज वाले कार्यक्रम की तैयारी कर रहा है। विज्ञापन के सेट से लगता है कि वह दक्षिण भारतीय परिवार है।