तमाम विपक्षी दलों ने राज्यसभा से 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे को लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार ढंग से उठाया है। इस मुद्दे पर सरकार बुरी तरह घिरती दिख रही है। मॉनसून सत्र में कृषि क़ानूनों को लेकर शोरगुल हुआ था तो इस बार सांसदों के निलंबन का मुद्दा गर्म है। गुरुवार को भी राज्यसभा में इस मुद्दे पर हंगामा हुआ। इसके अलावा महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस, एनसीपी, आरजेडी, टीआरएस और आईयूएमएल ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया।
सांसदों का निलंबन: राज्यसभा में आज फिर हंगामा
- देश
- |
- 2 Dec, 2021
संसद के शीतकालीन सत्र में सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर जोरदार हंगामा हो रहा है। इस वजह से दोनों सदनों में कामकाज पर असर पड़ा है।

बीते दिन भी सांसदों के निलंबन के मुद्दे को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ था और दोनों सदनों की कार्यवाही को कई बार स्थगित करना पड़ा था।
सांसदों के निलंबन के ख़िलाफ़ विपक्ष ने संसद परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान सांसदों ने लोकतंत्र में हिटलरशाही नहीं चलेगी और लोकतंत्र की हत्या मत करो जैसे कई नारे लगाए थे।