आईएनएक्स मीडिया मामले में राहत के लिए गिरफ़्तारी से पहले दायर की गई पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अब अगली सुनवाई 26 अगस्त को होगी। शुक्रवार को सुनवाई तो शुरू हुई लेकिन इसको सोमवार तक के लिए टाल दिया गया। यह याचिका आज यानी शुक्रवार को सुनवाई के लिए लिस्टिंग की गई थी। सोमवार की सुनवाई में भी चिदंबरम के वकीलों, कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी के लिए यह एक मौक़ा होगा कि वे सीबीआई हिरासत से राहत और ईडी की गिरफ़्तारी से बचाने का प्रयास करें। फ़िलहाल वह सीबीआई कोर्ट के फ़ैसले के बाद चार दिन की सीबीआई की हिरासत में हैं। ईडी ने अभी तक चिदंबरम को गिरफ़्तार नहीं किया है।
चिदंबरम मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अब 26 अगस्त को
- देश
- |
- |
- 23 Aug, 2019
गिरफ़्तारी से पहले दायर की गई पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अब सुनवाई 26 अगस्त को होगी। पहले यह याचिका शुक्रवार को सुनवाई के लिए लिस्टिंग की गई थी।

सीबीआई भी बुधवार को उन्हें तब गिरफ़्तार कर पाई थी जब सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद चिदंबरम सबके सामने आए थे और कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ़्रेंस की थी। अग्रिम ज़मानत याचिका दिल्ली हाई कोर्ट से खारिज हो जाने के बाद से सीबीआई चिदंबरम की तलाश में थी। चिदंबरम ने दिल्ली हाई कोर्ट के फ़ैसले को इस आधार पर चुनौती दी थी कि उनके ख़िलाफ़ न्याय से दूर भागने, गवाहों को प्रभावित करने या सबूतों से छेड़छाड़ करने का कोई आरोप नहीं लगाया गया है।