किसानों के प्रदर्शन के बारे में जो बात सरकार के समर्थक सोशल मीडिया पर या छुटभैये नेता इधर उधर बोलते रहे थे वही बात अब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कही है। किसानों के प्रदर्शन में खालिस्तानियों का हाथ होने के आरोप लगाए हैं। सरकार की तरफ़ से भी आज सुप्रीम कोर्ट में कहा गया है कि किसानों के प्रदर्शन में खालिस्तानियों की घुसपैठ है। यह पहली बार है कि सरकार की तरफ़ से आधिकारिक तौर पर इस तरह का बयान आया है।