सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बीजेपी नेता नूपुर शर्मा को जमकर लताड़ लगाई है। कोर्ट ने कहा कि नूपुर शर्मा का बयान बेहद खराब है और उन्हें इसके लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
अपने बयान के लिए पूरे देश से माफी मांगें नूपुर शर्मा: सुप्रीम कोर्ट
- देश
- |
- |
- 1 Jul, 2022
नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणियों को लेकर शीर्ष अदालत ने सख़्त टिप्पणियां करते हुए और फटकार लगाते हुए क्या कुछ कहा, इस खबर में पढ़िए।

कोर्ट ने कहा कि देश में जो कुछ हो रहा है उसके लिए नूपुर शर्मा ही अकेले और पूरी तरह जिम्मेदार हैं।
कोर्ट नूपुर शर्मा की ओर से दायर उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें मांग की गई थी कि उनके खिलाफ देश भर में दर्ज की गई सभी एफआईआर को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाए। याचिका में कहा गया था कि नूपुर शर्मा को धमकियां मिल रही हैं।