loader

‘कुछ ख़बरों में सांप्रदायिक टोन, इससे देश का नाम ख़राब होगा’

सुप्रीम कोर्ट ने गुरूवार को एक अहम टिप्पणी में कहा कि मीडिया के एक सेक्शन की ख़बरों में सांप्रदायिक टोन दिखती है और इससे देश का नाम ख़राब हो सकता है। अदालत ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। याचिका में कहा गया था कि तबलीग़ी जमात के लोगों को कोरोना फैलाने को लेकर बदनाम किया गया। 

याचिका में मांग की गई थी कि तबलीग़ी जमात को लेकर चलाई गई ख़बरों को सांप्रदायिक ढंग से दिखाने वालों पर कार्रवाई की जाए। याचिका जमीयत-उलेमा-ए-हिंद और पीस पार्टी की ओर से दायर की गई थी। 

बता दें कि तबलीग़ी ज़मात के दिल्ली स्थित मरकज़ में हुए सम्मेलन और उसके बाद कोरोना के फैलने से जुड़ी ख़बरें कुछ टीवी चैनलों और अखबारों में चलाई गई थीं। 

ताज़ा ख़बरें

चीफ़ जस्टिस एन.वी.रमना ने कहा, “दिक़्क़त यह है कि इस देश में मीडिया के एक वर्ग के द्वारा सब कुछ सांप्रदायिक एंगल से दिखाया जाता है। इससे आख़िर में देश का ही नाम बदनाम होगा।” सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान वेब पोर्टल्स की भी आलोचना की। 

अदालत ने कहा, “ये हमारा अनुभव है कि वेब पोर्टल्स केवल ताक़तवर आवाज़ों को ही सुनते हैं और जजों, इदारों के ख़िलाफ़ बिना किसी जिम्मेदारी के कुछ भी लिख देते हैं। वेब पोर्टल ताक़तवर या प्रभावशाली लोगों की फिक्र करते हैं न कि जजों, इदारों और आम लोगों की।”

देश से और ख़बरें

बार एंड बेंच के मुताबिक़, सीजेआई ने कुछ वेब पोर्टल्स और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के जरिये फैलाई जाने वाली फ़ेक न्यूज़ को लेकर भी चिंता जताई। अदालत ने यह भी कहा कि बड़े सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म जैसे- यू ट्यूब, फ़ेसबुक और ट्विटर तो जजों की भी बातों का जवाब नहीं देते। 

सीजेआई ने कहा कि अगर आप यू ट्यूब पर जाएंगे तो देखेंगे कि वहां कितनी फ़ेक न्यूज़ हैं। केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल ऑफ़ इंडिया तुषार मेहता ने कहा कि नए आईटी नियमों के जरिये सोशल और डिजिटल मीडिया को रेग्युलेट करने की कोशिश की जा रही है। 

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल तबलीग़ी  ज़मात से जुड़ी मीडिया रिपोर्टिंग को लेकर केंद्र सरकार के रवैये पर उसे फटकारा था। निज़ामुद्दीन मरकज़ में हुए सम्मेलन में क़रीब 9000 लोगों ने शिरकत की थी और देश-विदेश से आए लोग शामिल हुए थे। बड़ी संख्या में आए भारतीय वापस अपने राज्यों में भी चले गए थे लेकिन लॉकडाउन के कारण विदेशों से आने वाले लोग मरकज़ में ही फंसे रह गए थे। 

Supreme Court said Communal Tone In Some Reports - Satya Hindi

हाई कोर्ट्स के फ़ैसले 

पिछले साल अगस्त में बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने कहा था कि तबलीग़ी जमात के कार्यक्रम में शामिल विदेश से आए लोगों को बलि का बकरा बनाया गया। अदालत ने इसे लेकर मीडिया के द्वारा किए गए प्रोपेगेंडा की भी आलोचना की थी और विदेश से आए जमातियों पर दर्ज एफ़आईआर को रद्द कर दिया था। 

पिछले साल जून में मद्रास हाई कोर्ट ने भी तबलीग़ी जमात से जुड़े विदेशियों के ख़िलाफ़ दर्ज एफ़आईआर को रद्द कर दिया था और कहा था कि उन्हें बहुत कुछ सहना पड़ा है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें