हर साल दिल्ली एनसीआर में दिवाली के आसपास प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है और इसी के साथ पंजाब-हरियाणा के किसानों की पराली जलाने की घटनाओं को दोष दिया जाता है। हर साल सुप्रीम कोर्ट भी पराली नहीं जलाने की चेतावनी राज्यों को देता है। हर साल एक जैसी प्रक्रिया। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार 7 नवंबर को पंजाब को निर्देश दिया कि पराली जलाना फौरन रोका जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पराली जलाने से रोकना सरकार का काम है। इसके अलावा, अदालत ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की राज्य सरकारों को पराली जलाने पर अंकुश लगाने का भी निर्देश दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से पराली जलाने पर फौरन रोक लगाने को कहा
- देश
- |
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली एनसीआर में खराब और जहरीली हवा पर बढ़ती चिंताओं के बीच सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार 7 नवंबर को पंजाब सरकार से पराली जलाने पर तुरंत रोक लगाने का निर्देश दिया। पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर के आंकड़ों से पता चला है कि पंजाब में 2,060 ताजा पराली जलाने की घटनाएं दर्ज की गईं, जिससे सोमवार तक ऐसे मामलों की कुल संख्या 19,463 हो गई।
