loader
सुनीता पोट्टम

सुनीता पोट्टमः इस देश में आदिवासियों को आंदोलन का अधिकार नहीं

छत्तीसगढ़ के बीजापुर डिवीजन में कोरचोली गांव इस समय देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस गांव की मूल निवासी और इन दिनों रायपुर में रह रही 25 साल की आदिवासी एक्टिविस्ट सुनीता पट्टम का 3 जून को अपहरण कर लिया गया। अपहरण का आरोप बीजापुर पुलिस पर है। अपनी मैट्रिक की पढ़ाई पूरी करने के लिए सुनीता पोट्टम रायपुर में रह रही हैं, जहां बीजापुर पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुसी और उन्हें उठा ले गई। उस समय उनके साथ दो अन्य महिला कार्यकर्ता भी थीं लेकिन उन्हें दूसरे कमरे में बंद कर दिया गया।  

आदिवासी इलाकों के ज्यादातर युवकों की तरह ही पोट्टम को भी अचानक तब स्कूल छोड़ना पड़ा, जब एक दशक पहले उनके स्कूलों को राज्य समर्थित माओवादी विरोधी मिलिशिया सलवा जुडूम के शिविरों में बदल दिया गया था। सुनीता पोट्टम की गलती सिर्फ इतनी है कि वो देशभर में घूम घूम कर आदिवासियों पर हो रहे जुल्म के बारे में बता रही हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस करती हैं। उनके खिलाफ तमाम जगहों पर एफआईआर दर्ज करके वांछित आरोपी बना दिया गया है।
ताजा ख़बरें

पुलिस ने पोट्टम की गिरफ्तारी की वजह साफ नहीं की। लेकिन सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस ने पांच मामलों के बारे में बताया है। इनमें चार मिरतुर से और एक बीजापुर कोतवाली से। अब तक, पुलिस ने उन पर यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम) जैसे कड़े कानून में कार्रवाई की। लेकिन अदालत में उनका पुलिस रिमांड नहीं मांगा। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने दावा किया कि उसके खिलाफ 12 मामले हैं। उनमें से किसी भी मामले की जानकारी न तो पोट्टम को है और न ही उनके मददगार वकीलों को है।

बीजापुर पुलिस ने जब पोट्टम को घर से खींचकर ले जाने लगी तो पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल) की उनकी सहयोगी श्रेया खेमानी वहां पहुंच चुकी थी। श्रेया ने कहा कि मैंने बार-बार पुलिस वालों से गिरफ्तारी की वजह पूछी लेकिन पुलिस ने गिरफ्तारी का कारण बताने से इनकार कर दिया। जब उनसे वारंट या नोटिस मांगा गया तो डीएसपी गरिमा दादर ने अपने साथ लाई गई फाइल की ओर इशारा कर दिया। श्रेया खेमानी ने खुद देखा कि पुलिस सुनीता पोट्टम को जिस वाहन में ले गई, उस पर नंबर प्लेट तक नहीं थी।

सुनीता पोट्टम पहले भी पुलिस के निशाने पर रही हैं। 2015 में बीजापुर जिले में आदिवासियों की हत्याएं बढ़ रही थीं, पोट्टम के अपने गांव में, एक युवक की हत्या कर दी गई। एक युवा मां के साथ रेप किया गया और तीन नाबालिग लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया गया। पोट्टम ने इस अत्याचार के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया था। मामले को अदालत में ले जाने के लिए उन्हें और एक अन्य मानवाधिकार कार्यकर्ता, मुन्नी पोट्टम पर राज्य पुलिस और सुरक्षा बलों ने कार्रवाई शुरू कर दी और उन्हें तरह तरह से परेशान किया गया।

1 जनवरी 2024 को जब दक्षिणी छत्तीसगढ़ जिले के आदिवासी गांव मुतवेंडी में पुलिस गोलीबारी में मारे गए छह लोगों में से एक छह महीने का बच्चा भी था, पोट्टम ने गांव वालों पर अंधाधुंध गोलीबारी के खिलाफ आवाज उठाई थी। पुलिस से तब से उनकी घेराबंदी की कोशिश कर रही थी। 9 फरवरी को, जब सुनीता पोट्टम बीजापुर के गंगालूर क्षेत्र में हादसे का शिकार हुए ग्रामीणों की मदद के लिए बीजापुर जिला अस्पताल में आईं तो मुख्य सड़क पर पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया। उन्हें जबरन पुलिस बाइक पर साथ ले जाने की कोशिश की गई। .

देश से और खबरें

छत्तीसगढ़ में आदिवासी ग्रामीणों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की गिरफ़्तारियाँ बहुत आम हैं। ये गिरफ़्तारियाँ कानून की उचित प्रक्रिया का पालन किए हुए बिना की जाती हैं। पोट्टम के मामले में भी ऐसा ही हुआ है। सुनीता पोट्टम 17 साल की छोटी उम्र से अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही हैं। आदिवासी इलाकों में इधर लड़कियों में काफी जागरुकता आई है और वे अत्याचार के खिलाफ खड़ी हो रही हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें