loader

NEET UG 2024: छीछालेदर कराने के बाद सरकार जागी- सभी ग्रेस मार्क्स रद्द

केंद्र सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि NEET-UG 2024 परीक्षा में दिए गए ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिए गए हैं। करीब 1563 छात्र-छात्राओं को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। नीट एंट्रेंस परीक्षा को लेकर तमाम आरोप लग रहे थे। पहले नीट का पेपर लीक हुआ। फिर 4 जून को चुपचाप नीट का नतीजा चुनाव नतीजों की आड़ में घोषित कर दिया गया। इसमें तमाम छात्र ऐसे थे जो ग्रेस मार्क्स लेकर एक ही रैंक में आए थे। नतीजों पर देशभर में तीखी प्रतिक्रिया हुई। परीक्षा लेने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने लीपापोती की कोशिश की। वो खंडन करता रहा कि पेपर लीक नहीं हुआ, ग्रेस मार्क्स सही दिए गए। लेकिन छात्र संतुष्ट नहीं थे। 

1563 छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा 23 जून को होगी, जबकि इसका नतीजा 30 जून को घोषित किया जाएगा।


केंद्र ने घोषणा की है कि इन 1,563 छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा। इस कदम का मकसद परीक्षा प्रक्रिया में निष्पक्षता तय करना है। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को इस मुद्दे के समाधान के लिए उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी। सरकार ने बताया कि आरोपों की जांच के लिए 10, 11 और 12 जून को कमेटी की बैठक हुई। समिति की सिफारिशों के आधार पर प्रभावित छात्रों के स्कोरकार्ड रद्द किए गए जा रहे हैं। इन छात्रों के लिए फिर से परीक्षा होगी।

ताजा ख़बरें

एडमिशन नहीं रुकेगा

सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG 2024 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया को नहीं रोकने के अपने फैसले की फिर पुष्टि की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "काउंसलिंग तय कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ेगी और इसमें कोई रुकावट नहीं होगी। यदि परीक्षा जारी रहती है, तो बाकी सब कुछ भी आगे बढ़ेगा, इसलिए चिंता का कोई कारण नहीं है।"

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "धांधली और अन्य आरोपों को लेकर नीट-यूजी 2024 को रद्द करने की मांग सहित सभी याचिकाओं पर 8 जुलाई को सुनवाई की जाएगी।

पेपर लीक होने के आरोपों के बीच सुप्रीम कोर्ट ने ग्रैजुएट मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए एंट्रेंस परीक्षा  NEET-UG 2024 के नतीजों को रद्द करने की मांग करने वाली याचिका पर मंगलवार को केंद्र और NTA को नोटिस जारी किया था। अदालत ने एनटीए से मंगलवार को कहा था- "यह इतना आसान नहीं है... क्योंकि आपने ऐसा किया है। परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई है... इसलिए हमें जवाब चाहिए।"

मंगलवार को अदालत के तेवर देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को फैसला लेने में दिन गुजारा और गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को ग्रेस मार्क्स रद्द किए जाने के फैसले की जानकारी दी।

हालाँकि, अदालत ने मंगलवार को यह भी कहा था कि एडमिशन के लिए काउंसलिंग जारी रहेगी। जस्टिस विक्रम नाथ और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह ने कहा, ''हम काउंसलिंग नहीं रोक रहे हैं।'' इसके बाद मामले को 8 जुलाई के लिए पोस्ट कर दिया गया। उस दिन इसकी सुनवाई चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की कोर्ट में की जाएगी। वहां नीट से संबंधित अन्य याचिकाएं भी दायर की गई हैं।

केंद्र ने अदालत को गुरुवार को यह जानकारी तब दी, जब अदालत एक नई याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें स्कोर में विसंगतियों और कुछ छात्रों को कथित तरजीह देने का दावा किया गया है।
याचिका में 5 मई की परीक्षा के अंक रद्द करने की मांग की गई थी। याचिका में नये सिरे से परीक्षा आयोजित करने का भी अनुरोध किया गया है।

देश से और खबरें

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के याचिकाकर्ताओं ने ग्रेस मार्क्स देने में गड़बड़ी का दावा किया है। उन्होंने कहा कि "ग्रेस मार्क्स दिए जाने के लिए कोई परिभाषित तर्क नहीं दिए गए। ग्रेस मार्क्स को लेकर पहले से कोई सूची साझा नहीं की गई है। ग्रेस मार्क्स देने का कारण गलत सवाल को ट्राई करने में समय की बर्बादी को वजह बताया गया, लेकिन सूचना बुलेटिन में पहले कभी इसका खुलासा नहीं किया गया।“

याचिकाकर्ताओं ने इस तथ्य की ओर भी इशारा किया है कि एक विशेष कोचिंग सेंटर के 67 छात्रों को पूरे 720 अंक मिले हैं। जिस गलत सवाल और जवाब के लिए ग्रेस मार्क्स दिए गए, करीब 13,000 से अधिक छात्रों ने मामला उठाया था। लेकिन ग्रेस मार्क्स 1563 छात्रों को मिले।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें