किसान आन्दोलन के समर्थन में टूलकिट शेयर करने की वजह से बेंगलुरु की एक 21 साल की छात्रा को गिरफ़्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा तनबर्ग (थनबर्ग) के टूलकिट को शेयर करने के आरोप में माउंट कार्मेल कॉलेज की दिशा रवि को गिरफ़्तार किया है। पुलिस का कहना है कि दिशा ने ग्रेटा के टूलकिट को एडिट कर दूसरों को भेजा था। अदालत ने दिशा को पाँच दिनों की पुलिस हिरासत दी है।