संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) का कहना है कि उसने 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में 'किसान मजदूर महापंचायत' बुलाने के लिए दिल्ली पुलिस से अनुमति ले ली है। एसकेएम ने जोर देकर कहा कि यह एक शांतिपूर्ण महापंचायत होगी। यह महापंचायत एक तरह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों के दम पर होने जा रही है। जिसके लिए राकेश टिकैत-नरेश टिकैत कोशिश कर रहे हैं। उनके लिए गाजीपुर बॉर्डर पर कोई रोक नहीं है। लेकिन शंभू बॉर्डर, खनौरी बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस पहले की तरह उन्हें रोकने को तैयार बैठे हैं।